शिवपुरीः जिले में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस दौरान लोगों की लापरवाही के चलते कई हादसे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा जिले के रन्नौद कस्बे से सामने आया। गांव से निकलने वाली बसेड़ी नदी में नहाने गया 25 वर्षीय युवक सोनू जाटव लापता हो गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रन्नौद थाना पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। युवक के गायब होने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही मामले की जानकारी एसडीईआरएफ को दी गई। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम नदी पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई।
अभियान चला लेकिन नहीं मिला
टीम ने नदी के अलग-अलग हिस्सों में सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन अंधेरा होने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार शाम को सर्चिंग अभियान स्थगित कर दिया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीम अब शनिवार को सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के छह गेट खोले गए
शिवपुरी शहर सहित अंचलभर में बारिश का सिलसिला जारी है। दो दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। बीती रात को शिवपुरी में बहुत तेज बारिश हुई। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से शहर व जिले की नदी-नाले से लेकर रपटे उफान पर हैं। वहीं जिले की बारिश का आंकड़ा भी 795.31 मिमी पर पहुंच गया है। जिले में सिंध नदी पर बने अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के शनिवार को सुबह आठ बजे छह गेट खोल दिए गए। यहां पर सुबह से ही छह गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोलकर 1500 क्यूमेक पानी निकाला। जिले की सिंध, पार्वती सहित अन्य नदियों में भी पानी का बहाव तेज चल रहा है।