भोपाल के ग्राम बोरदा में न्यायालय रेरा एवं हाईकोर्ट के आदेशों के पालन में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सर्वेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की दो डुप्लेक्स संपत्तियों को सील कर दिया। दोनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 40-40 लाख रुपये आँकी गई है और उनकी नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
न्यायालय रेरा एवं हाईकोर्ट के आदेशों के पालन में प्रशासनिक कार्रवाई के तहत भोपाल के ग्राम बोरदा स्थित सर्वेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की दो संपत्तियों को राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन एवं तहसीलदार यशवर्धन सिंह के मार्गदर्शन में की गई। पहला प्रकरण (M-BPL-19A0936),9 सितम्बर 2025 का है। इसमें भागीदार विवेक मिश्रा आत्मज आर.सी. मिश्रा (कॉसमॉस रागा) की बिल्डर ऑफिस डुप्लेक्स क्रमांक 46, क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट को सील किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये आँकी गई है। दूसरा प्रकरण (M-BPL-21-0200),10 सितम्बर 2025 का है। इसमें ग्राम बोरदा स्थित डुप्लेक्स क्रमांक 51, क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट को सील किया गया। इसकी अनुमानित कीमत भी करीब 40 लाख रुपये है। राजस्व टीम ने बताया कि दोनों संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।