CG News: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता होने का दावा किया था. इसकी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी और वोटर लिस्ट से बाहर हुए मतदाताओं से दावा आपत्ति मांगी थी.
2.74 लाख लोगों ने नाम जुड़वाने फिर फॉर्म भरा
मतदाताओं ने आयोग को SIR प्रक्रिया के बाद बनी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म देना शुरू कर दिया है. आयोग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अब तक 2 लाख 74 हजार से ज्यादा प्रदेशवासियों ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए फॅार्म भरा है. इन फॉर्म की जांच होने के बाद स्क्रूटनी होगी तो मतदाता लिस्ट में वोटर्स की संख्या बढ़ा जाएगी.
SIR के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से शुरू हुई यह SIR की प्रक्रिया लगभग 45 दिन तक चली, जिसमें हजारों बूथ लेवल अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया है. जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें इलेक्शन कमीशन की तरफ से नोटिस देकर अपने नाम दोबारा जुड़वाने का अवसर दिया जाएगा.
21 फरवरी को जारी होगी फाइनल लिस्ट
दावे और आपत्तियां 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक जमा की जा सकती हैं. सुनवाई और वेरिफिकेशन 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक होंगे. अंतिम वोटर लिस्ट 21 फरवरी 2026 को पब्लिश की जाएगी.
