Parliament Winter Session 2025 : संसद शीतकालीन सत्र 2025 का आज मंगलवार, 2 दिसंबर को दूसरा दिन है और पहले ही दिन से माहौल काफी गर्म बना हुआ है। संसद शीतकालीन सत्र 2025 के पहले दिन सरकार ने महत्वपूर्ण मणिपुर जीएसटी बिल पेश किया, जिसे लेकर सदन में व्यापक चर्चा देखने को मिली। सरकार का तर्क है कि यह बिल मणिपुर की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा और कारोबारियों के लिए कर-प्रक्रिया को सरल बनाएगा।
वहीं दूसरी ओर, विपक्ष ने पहले ही दिन से एसआईआर (SIR) मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। विपक्षी दलों का आरोप है कि SIR प्रक्रिया कई स्तरों पर पारदर्शिता की कमी दर्शाती है और इससे मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ जाती है। पहले दिन इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण कई क्षणों में सदन की कार्यवाही बाधित भी हुई।
आज दूसरे दिन भी संसद शीतकालीन सत्र 2025 में SIR को लेकर हलचल जारी रहने की संभावना है। विपक्ष ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि जब तक इस मुद्दे पर सरकार स्पष्टीकरण नहीं देती, वे सदन में दबाव बनाए रखेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस माहौल को संभालने के लिए क्या रुख अपनाती है—क्या वह स्पष्टीकरण देगी या विपक्ष के दबाव को नज़रअंदाज़ कर सामान्य कार्यवाही आगे बढ़ाएगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह सत्र कई अहम बिलों और नीतिगत चर्चाओं के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन SIR का विवाद इन चर्चाओं को प्रभावित कर सकता है। जनता की नजर अब इस बात पर टिकी है कि दूसरा दिन कितना सुचारू चलता है और क्या दोनों पक्ष किसी सहमति पर पहुंचते हैं।
