ईंटों के नीचे दबे शव, कांप उठे लोग; मैहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की जान गई

मैहरः मध्य प्रदेश के मैहर जिले के मैहर-बरही मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली भदनपुर घाटी से उतरते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। तेज रफ्तार और ढलान की वजह से वाहन पर ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया। पूरी ट्रॉली पलटते ही दो लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी मुताबिक ट्रैक्टर मैहर से सीमेंट की ईंटें लादकर भदनपुर होते हुए बंधी गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर भदनपुर घाटी पर पहुंचा, ढलान के दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली समेत सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने घायलों को निकालने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौके पर ही सांसें थम चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर पलटे हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को सीधा कराया और शवों को बाहर निकाला।

दो लोगो की हुई मौत

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संजू कोल निवासी सतना और रामकथि कोल निवासी बंधी थाना बदेरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सीमेंट की ईंटें लेकर सतना से अपने गांव बंधी लौट रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।