दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को याद कर भावुक हुए बोनी कपूर, खूबसूरती पर लिखी खास बातें

मुंबई : बॉलीवुड निर्माता, निर्देशक और एक्टर बोनी कपूर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर दिवंगत पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इस शानदार लुक के साथ बोनी ने एक खास नोट श्रीदेवी की खूबसूरती पर लिखा है। 

बोनी का पोस्ट

आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी काले रंग की सेमी-फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसकी आस्तीन पर गोल्डन रंग से डिजाइन बनी हुई है। इस तस्वीर में श्रीदेवी बेहद आकर्षक और शानदार लग रही हैं। इस शानदार तस्वीर के साथ बोनी ने कैप्शन में लिखा, "परिष्कार से भरपूर, भारतीय हो या पश्चिमी, वह हर लुक को शानदार तरीके से निभाती थीं।"

पहले भी सोशल मीडिया पर श्रीवेदी को लेकर कर चुके हैं पोस्ट

श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं और उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इस महीने की शुरुआत में श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर बोनी ने उनकी पुरानी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "आज आप 62 की नहीं, 26 की हैं। जन्मदिन मुबारक हो। हम आज भी आपके हर जन्मदिन को याद करते हैं।"

बोनी कपूर और श्रीदेवी के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी और श्रीदेवी ने 1996 में शादी की थी और 1997 में इसकी घोषणा की। उनकी दो बेटियां हैं- जान्हवी कपूर और खुशी कपूर। श्रीदेवी का निधन 2018 में दुबई में हुआ, जहां वह एक पारिवारिक शादी में गई थीं। काम की बात करें तो बोनी कपूर ने हाल ही में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से अभिनय की शुरुआत की। बतौर निर्माता उनकी आखिरी फिल्म 'मैदान' 2024 में रिलीज हुई थी। अब वह "नो एंट्री 2" पर काम कर रहे हैं, जो उनकी हिट कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है।