रीवा: जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि, बुधवार रात जीजा साले की लड़ाई ने इतना भयंकर रूप ले लिया की पहले तो साले ने जीजा को कार के अंदर जिंदा जलाने का प्रयास किया, जब वह इसमें असफल हुआ तो जीजा पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. साले की पिस्टल से निकली गोली सीधा जीजा के पैर में जा धसी. वहीं घटना में साले की कार धू धूकर जल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीजा को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया. घटना के बाद से साला और उसके साथी फरार हैं.
जीजा ने साले पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप
दरअसल, यह घटना सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़ा गांव की है. यहां पर रहने वाले सलीम खान का साला उत्तर प्रदेश स्थित राजापुर निवासी इमरान खान अपने अन्य साथियों के साथ जीजा सलीम खान से मिलने के लिए सेमरिया स्थित गोड़ा गांव आया था. आरोप है की यहां पर स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र में सभी ने मिलकर पहले शराब पार्टी की. फिर जीजा सलीम खान पर हमला करते हुए जबरन उसे कार में बैठाया.
बचकर भागा तो मार दी गोली
जीजा का आरोप है कि, साले और उसके साथियों ने कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई जिसके बाद वह कार से कूदकर भागने लगा लेकिन तभी साले ने पिस्टल निकाल कर उसपर फायरिंग कर दी. पिस्टल से निकली गोली सीधे जीजा सलीम खान के पैर में जा लगी. उधर आग के हवाले हुई कार धू धू कर जल गई.
घर जमाई बनाकर रखना चाहते थे ससुराल वाले
पुलिस के मुताबिक, जीजा साले के बीच कार को लेकर कुछ विवाद था. लेकिन पीड़ित सलीम खान के मुताबिक, उसके ससुराल वाले उसे घर जमाई बनाकर उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर पर रखना चाहते थे. मगर जीजा सलीम को यह सब मंजूर नहीं था. उसके मना करने के बाद साला नाराज हो गया जिसके बाद साला इमरान अपने साथियों साथ जीजा के यहां गोड़ा गांव पहुंचा योजना बद्ध तरीके से साला इमरान अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा को शराब पिलाने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया. जीजा के साथ मारपीट करते हुए कार के अंदर ही जिंदा जलाने का प्रयास किया. जब वह इसमें असफल हुआ तो उसने पिस्टल से फायरिंग कर दी.
7 महीने ससुराल में रहा, तालमेल नहीं बना तो लौटा वापस
अस्पताल में भर्ती जीजा सलीम खान ने बताया कि, ''वह पिछले सात महीनों से अपने ससुराल मे ही था. लेकिन जब तालमेल नहीं बना तो वह वापस लौट आया. बीते दिनों पत्नी के परिवार वाले आए और उसे अपने साथ लेकर चले गए. ससुराल वालों का कहना था की मैं भी उनके साथ ससुराल में ही रहूं. मगर मैंने इनकार कर दिया. इसी बात से गुस्साए साले और उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.''
घटना की जांच में जुटी पुलिसः एसपी
पूरे मामले पर एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, ''जीजा साले के बीच कार को लेकर कुछ विवाद था. सेमरिया में बुधवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें साले के अन्य साथी भी उपस्थित थे. इस दौरान कार को आग के हवाले कर दिया गया. युवक सलीम खान के पैर में गोली लगी थी. घायल के मुताबिक उसके सालों ने उस पर हमला किया था. घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.''