नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी गेंदबाजी की शुरुआत जोरदार की है. उसी दमदार प्रदर्शन का नतीजा है कि पहले दिन, पहले सेशन का खेल खत्म होते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. और, उसी के साथ उन्होंने वो कर दिखाया जो पिछले 7 साल में कोई और गेंदबाज नहीं कर सका. बुमराह ने ये रिकॉर्ड विरोधी ओपनर्स को गुमराह कर बनाया है.
बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड
सीधे शब्दों में कहें तो पिछले 7 सालों में जसप्रीत बुमराह दुनिया भर के ओपनर्स के लिए टेस्ट क्रिकेट में काल बनकर उभरे हैं. साल 2018 से अब तक उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक सबसे ज्यादा बार विरोधी ओपनर्स को आउट किया है. इस दौरान पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम था, जिन्होंने 12 बार ओपनर्स को चलता किया था.
लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के पहले दिन, पहली पारी के अपने पहले स्पेल में ही ना सिर्फ बुमराह ने दोनों विरोधी ओपनर्स के पांव क्रीज से उखाड़े बल्कि स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. टेस्ट में ये 13वीं बार था, जब बुमराह ने ओपनर को आउट किया था.
ऐसे किया दोनों ओपनर को शिकार
जसप्रीत बुमराह ने पहले रियान रिकल्टन को क्लीन बोल्ड किया. फिर एडन मार्करम को विकेट के पीछे लपकवाया. पहले विकेट के दौरान उनकी उस शानदार गेंद का जौहर देखने को मिला, जिसकी रफ्तार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा थी. तो दूसरे विकेट में ऋषभ पंत का इंजरी से वापसी करने के बाद पहला जबरदस्त कैच देखने को मिला. बुमराह ने साउथ अफ्रीकी ओपनर्स का शिकार अपने पहले स्पेल में 7 ओवर में 9 रन देकर किया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन फेंके.
बुमराह ने अश्विन को छोड़ा पीछे
रियान रिकल्टन को क्लीन बोल़्ड कर जसप्रीत बुमराह ने अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है. वो अब बोल्ड कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. ये 152वीं बार था, जब बुमराह ने बल्लेबाज को बोल्ड मारा था. इस मामले में उन्होंने अश्विन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 151 बोल्ड भारत में मारे हैं. वहीं कुंबले ने 186 बार जबकि कपिल देव के नाम 167 क्लीन बोल्ड दर्ज है.
