कैबिनेट ने 18,541 करोड़ की तीन बड़ी परियोजनाओं को दी मंजूरी

चार सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट, लखनऊ मेट्रो विस्तार और हाइड्रो प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली।  केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को 18,541 करोड़ रुपये की योजनाओं को हरी झंडी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट, लखनऊ मेट्रो विस्तार और टाटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना को मंजूरी दी गई।

चार नई सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयां

भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत SiCSem, CDIL, 3D ग्लास सॉल्यूशंस और ASIP टेक्नोलॉजीज से जुड़ी चार परियोजनाओं को मंजूरी मिली। ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में स्थापित होने वाली इन इकाइयों पर करीब 4,600 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 2,034 से अधिक कुशल पेशेवरों को सीधा रोजगार मिलेगा।

लखनऊ मेट्रो का फेज-1B

लखनऊ मेट्रो का नया चरण 11.165 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 12 नए स्टेशन शामिल होंगे। यह पुराने लखनऊ के अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज और चौक जैसे प्रमुख बाजारों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट पर 5,801 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

टाटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना

8,146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 700 मेगावाट क्षमता वाली यह परियोजना स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी।