स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील सेवा

भोपाल : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू, संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ़-सफ़ाई हेतु ऑनलाइन माँग एवं सेवा आधारित नवाचार "स्वच्छता साथी – वाश ऑन व्हील (WOW)" प्रारंभ किया गया है। शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा 01 नवंबर 2025 को किया गया था। वाश ऑन व्हील (WOW) अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू, संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ़-सफाई की सेवा स्वच्छता साथियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। "वाश ऑन व्हील" में संलग्न स्वच्छता साथियों की क्षमता वृ‌द्धि के उद्देश्य से क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र (ETC), नीलबड़, भोपाल में दो बैचों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश के सभी जिलों से आए स्वच्छता साथियों एवं जिले के प्रतिनिधि के रूप में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला/ब्लॉक समन्वयक के रूप में लगभग 160 प्रतिभागी शामिल हुए।

मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दिनेश जैन द्वारा "वॉश ऑन व्हील सेवा" की अवधारणा का परिचय दिया गया। शिवानी वर्मा, संयुक्त आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा वाश ऑन व्हील के संचालन में स्वच्छता साथियों की भूमिका, उनके अनुभव, तथा अब तक की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

प्रशिक्षण के मुख्य विषयों में वाश ऑन व्हील मोबाइल ऐप के द्वारा साफ़-सफ़ाई हेतु माँग एवं सेवा प्रदाय किस प्रकार किया जाएगा पर NIC मध्यप्रदेश से प्रीति कोठारी, वरिष्ठ निदेशक एवं दीपक व्यास (सयुंक्त निदेशक) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अगले सत्र में इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, भोपाल के अथिति वि‌द्वानों द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE), सुरक्षा मानक, आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स (संचार कौशल, डिजिटल साक्षरता) तथा आधुनिक तकनीकी टूल्स के उपयोग पर IHM भोपाल की गेस्ट फैकल्टी द्वारा प्रस्तुति एवं लाइव डेमो एवं प्रतिभागियों को सुरक्षित एवं प्रभावी कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान पर प्रशिक्षण दिया गया।

जिलों की वाश ऑन व्हील अंतर्गत जिलों की अब तक की प्रगति से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण स्त्र का समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिलों में WOW का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। अब तक कुल पंजीकृत 1681 स्वच्छता साथियों में से 840 स्वच्छता साथियों द्वारा कार्य प्रारंभ किया जाकर कुल प्राप्त 13250 मांगों में से 9331 मांगों में सेवा प्रदाय की जा चुकी है। स्वच्छता साथियों द्वारा अब तक 20 लाख 23 हजार रूपये की आय अर्जित की गई है। कार्यशाला में मंडला जिले की ग्राम पंचायत बड़ीखैरी जनपद पंचायत मंडला में संलग्न स्वच्छता साथी संदीप बैरागी एवं जबलपुर जिले के दो स्वच्छता साथी धर्मेंद्र पराग और आकाश वाल्मीकी द्वारा वाश ऑन व्हील सेवा से 50 हज़ार से अधिक की आय अर्जित किए जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए गए।