पत्नी पर था शक, तो कर दी हत्या, फिर नीले ड्रम में छिपा दी लाश… 2 महीने बाद खुला राज
तिरुवल्लूर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवल्लूर जिले (Tiruvallur District) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 30 साल के शख्स (Man) ने अपनी पत्नी (Wife) की हत्या कर दी और उसके शव (Body) को ड्रम (Drum) में भरकर घर से करीब 3 किलोमीटर दूर जाकर दफना दिया. मृतका का नाम प्रिया था….
