सस्ता और असरदार: 80 रुपए का बादाम रोगन, चेहरे पर 3 स्टेप में लगाएं, महंगी क्रीम की जरूरत खत्म कर देगा
मौसम चाहे कोई भी हो त्वचा से जुड़ी समस्याएं कभी भी किसी को भी अपना शिकार बना लेती है। स्किन की समस्याएं महिलाएं और पुरुषों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं करती हैं। ये दोनों ही जेंडर के लोगों को बराबरी से परेशान करती हैं। अगर आप भी फोड़े-फुंसी, रूखी और बेजान जैसी त्वचा…
