
मौत पर उठे सवाल: बालको निवासी युवक का शव कब्र से निकालकर होगा पोस्टमार्टम, पुलिस जांच में जुटी
बालको निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका पर उसका शव कब्र से बाहर निकाल कर पीएम कराया गया। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रूमगरा निवासी 24 वर्षीय तबरेज इमाम पिता नजरे इमाम दो माह पहले किसी ठेकेदार के साथ काम करने के लिए उड़ीसा गया था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत…