बस्तर के रण में शाह का सीधा संदेश: ‘पुराने पैंतरे आजमा रहे नक्सली’, जवानों को IED और स्माल एक्शन ग्रुप के खिलाफ तैयार रहने को कहा
नक्सलवाद बस्तर में खात्मे की ओर है फिर भी नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने अपने पुराने पैंतरे अपनाने शुरू कर दिए हैं। फोर्स का मुठभेड़ में सामना नहीं कर पा रहे हैं तो अब छोटे ट्रैप लगाकर आईईडी से नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोमवार को बीजापुर में…
