मनेंद्रगढ़ के गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को राष्ट्रीय स्तर पर मिली नई पहचान
रायपुर : मनेंद्रगढ़ स्थित एशिया के सबसे बड़े और 29 करोड़ वर्ष पुराने गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। यह मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले वन मंडल अधिकारी (क्थ्व्) मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप को गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को विकसित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए नेक्सेस ऑफ गुड फॉउंडेशन अवॉर्ड्स…
