पारिवारिक कलह का खूनी अंत: बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
भाई-भाई का रिश्ता विश्वास और सहारे का होता है, लेकिन शराब ने इस रिश्ते को एक झटके में जानी दुश्मन बना दिया। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी (भाटापारा) में शराब के नशे में मामूली विवाद में एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई का हत्यारा बन बैठा। घटना रविवार रात की है, जब झंगल राम…
