CGPSC सिविल जज परीक्षा में 6 प्रश्नों की हुई छुट्टी, अभ्यर्थियों ने उठाए परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल
CGPSC ने मंगलवार को सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा के फाइनल मॉडल आंसर जारी किए गए. इसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें से 6 सवाल या उसके विकल्प में विसंगति थी, इसकी वजह से इसे विलोपित किया गया. सिविल जज परीक्षा में 100 सही सवाल नहीं पूछ पाया CGPSC सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के…
