
15 साल का संकल्प, 100 से अधिक पौधे: प्रधानाध्यापक ने साकार किया हरित शाला का सपना
कुड़कानार/ कभी केवल एक पुराने इमली के पेड़ के लिए पहचाने जाने वाला कुड़कानार का यह माध्यमिक शाला परिसर आज हरियाली से आच्छादित एक सुंदर गार्डन जैसा नजर आता है। शाला के प्रधान अध्यापक धीरेन्द्र यादव की मेहनत और संकल्प का ही परिणाम है कि आज यहां सैकड़ों फलदार, छायादार, औषधीय और फूलदार पौधे लहलहा…