रायपुर में भव्य एयर-शो: आकाशगंगा और सूर्यकिरण टीम ने दिखाई भारतीय वायुसेना की ताकत
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बुधवार को भारतीय वायुसेना के भव्य एयर-शो की गवाह बनी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लाखों लोगों ने भारतीय वायुसेना की ताकत, अनुशासन और अद्भुत हवाई करतबों का अनुभव किया। एयर-शो की शुरुआत आकाशगंगा पैराशूट डिस्प्ले टीम ने की। इस टीम के 6 सदस्य AN-32 विमान से लगभग 8000 फीट की…
