बिहार, यूपी और झारखंड में छठ पूजा के व्यंजनों में गजब का अंतर, यहां जानें सबकुछ
छठ पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और सादगी का संगम है. बिहार से शुरू हुई यह पूजा अब उत्तर प्रदेश, झारखंड और देशभर में बड़ी श्रद्धा से मनाई जाती है. इस पर्व में सिर्फ पूजा नहीं होती, बल्कि हर घर में तैयार होने वाले पारंपरिक व्यंजन भी इसकी पहचान बन चुके हैं….
