घर में रखी है बंद घड़ी, टूटा आईना और मृतक के कपड़े, बिगाड़ सकते हैं आपका नसीब
हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख, शांति और बरकत बनी रहे, लेकिन कई बार हमारी खुद की अनजानी गलतियों की वजह से घर में निगेटिव एनर्जी फैल जाती है. हम सोचते हैं सब कुछ ठीक चल रहा है, फिर भी घर के माहौल में बेचैनी, झगड़े या आर्थिक दिक्कतें बनी रहती हैं….
