कोलकाता का प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर, जहां के रक्षक हैं नकुलेश्वर भैरव, मां दुर्गा के उग्र स्वरूप की होती है पूजा, जानें शिव-सती से जुड़ा रहस्य
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रसिद्ध कालीघाट काली मंदिर है, जो मां दुर्गा के उग्र स्वरूप को दर्शाता पवित्र शक्तिपीठ है. जहां मां काली का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. जहां सृष्टि की उत्पत्ति और संचालन की बात आती है, तीनों त्रिदेवों का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन, सृष्टि…
