
अशुभ होता है सावन में तुलसी का सूखना…इस दिन करें ये उपाय, परेशानियां ले लेंगी यू-टर्न!
हर सनातनी के घर में तुलसी का पौधा होता ही है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, क्योंकि तुलसी का पौधा साक्षात मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है. हर रोज तुलसी पूजने से घर में आर्थिक तंगी दूर होती है और सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है….