
जहर से भरा शिव का अति प्रिय, खाने पर घातक, लेकिन लगाने पर संजीवनी, ये रूप बदलने वाला ‘फल’
रायबरेली. आयुर्वेद में कई औषधीय पौधों का गुणगान है. उन्हीं औषधीय पौधों में से एक धतूरा भी है, जिसे आमतौर पर लोग भगवान शिव को प्रसाद के रूप में अर्पित करते हैं. मान्यता है कि धतूरा भगवान शिव का अतिप्रिय फल है. यह कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है. वैसे तो धतूरे का फल जहरीला…