पूर्णिया के 5 हनुमान मंदिर… कहीं नौकरी तो कहीं प्रमोशन के लिए पहुंचते भक्त, एक है बेहद प्रचीन
पूर्णिया में हनुमान जी के कई मंदिर हैं. इनमें पंचमुखी महावीर मंदिर, रजनी चौक स्थित महावीर मंदिर, खिरू चौक के महावीर मंदिर, आरएन साह चौक पर स्थित श्री राम जानकी महावीर मंदिर और थाना चौक स्थित रूद्र मारुति नंदन मंदिर प्रमुख हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं….
