
बरसात में नमक की सीलन से हैं परेशान? अपनाएं ये 2 आसान और फ्री देसी जुगाड़, असर देख चौंक जाएंगे
मानसून आते ही ठंडी हवा, हरियाली और बरसात की बूंदें दिल को सुकून देने लगती हैं, लेकिन यही मौसम किचन के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है. वजह है – बढ़ती नमी. इस सीजन में जहां कपड़े सूखने में समय लेते हैं, वहीं खाने-पीने की चीजों में भी सीलन की दिक्कत शुरू हो जाती है….