मिराय की ताबड़तोड़ कमाई से हिला बॉक्स ऑफिस, डेमन स्लेयर और लोका ने भी मचाया जलवा
मुंबई: सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में दिखाई जा रही है। इस लिस्ट में एक्शन, हॉरर, रोमांस, ड्रामा जैसी जॉनर की फिल्में शामिल हैं। वीकएंड बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए अच्छा साबित होता नजर आया। 'मिराय' ने अपने तीसरे दिन कमाल किया, जापानी एनिमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' का भी जादू बरकरार रहा। इसके अलावा…
