RSS के कार्यक्रम में मां को न्योते पर CJI के भाई बोले – राजनीतिक और व्यक्तिगत संबंध अलग-अलग
नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई (Chief Justice of India BR Gavai) की मां कमलताई गवई (Mother Kamaltai Gawai) को मिले RSS के कार्यक्रम के न्योते पर चर्चाएं जारी हैं। उन्होंने न्योता स्वीकार भी कर लिया। अब उनके इस कदम का सीजेआई के भाई डॉक्टर राजेंद्र गवई (Dr Rajendra Gawai) ने बचाव किया है।…
