महिलाओं की स्टार सैलरी के सामने BPL खिलाड़ी की कमाई फीकी, चर्चा तेज
क्रिकेट | वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए हाल ही में आयोजित ऑक्शन में महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई थी. टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2026 सीजन के लिए 3.2 करोड़ में रिटेन किया था. उनके अलावा, WPL में कई और भी खिलाड़ी करोड़पति बनी थीं….
