
मुरादाबाद में अनोखी शादी: एक रात में टूटा सात जन्मों का बंधन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दूल्हा गाजे-बाजे के साथ दुल्हनिया को ब्याह कर लाया. दुल्हन का धूम-धाम से स्वागत किया गया. सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे की कुछ हरकतों पर गौर किया, जिससे वो तमतमा उठा. फिर मायके चली गई. उसके बाद दूल्हे से तलाक मांगने लगी. दोनों परिवार ये बात सुनकर सन्न रह…