
सड़क हादसे में राशन डीलर के बेटे की मौत
अमरोहा। हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार रात सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। रहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा कला निवासी राशन डीलर हशमती बेगम के बेटे नाजिम रात करीब दो बजे सैदनगली से कार में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। उनके साथ ताई मुन्नी, ताहिरा और मुशाहिद भी थे। …