ट्रेन लेट से यात्रा का बना संकट, यात्री बोले– न कोई सूचना, न समाधान
प्रयागराज। दिल्ली-मुंबई रूट पर चल रही विशेष ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बेपटरी हो गया है। अधिक किराया होने के बावजूद इन ट्रेनों में समय भी अधिक लग रहा है। इन ट्रेनों में आठ से 14 घंटे तक की देरी हो रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी चरम पर है। प्रयागराज से गुजरने वाली कई…
