कांवड़ यात्रा 2025: दादी को कंधों पर लिए ‘कलयुग के श्रवण’, गंगाजल और सेवा भाव के संग
सावन माह की कांवड़ यात्रा में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। शिव भक्त कांवड़िये तीर्थनगरी हरिद्वार से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अपनी कांवड़ में पवित्र गंगा जल भरकर ला रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ौत-बुढ़ाना कांवड़ मार्ग से दो शिवभक्त कांवड़िये 'कलयुग के श्रवण' कुमार के रूप में भड़ल गांव…
