काशी से आए संत भगवान ने प्रेमानंद महाराज के समक्ष रखी जिज्ञासा, उत्तर पाकर हुए भावविभोर
मथुरा: धर्मसम्राट स्वामी करपात्री महाराज के काशी स्थित आश्रम से आए संतों के एक दल ने वृंदावन में सुप्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। श्रीराधा हेति केलि कुंज आश्रम में मुलाकात के दौरान संतों ने प्रेमानंद महाराज के सामने अपनी कई जिज्ञासाएं रखीं। जवाब सुनकर सभी संत प्रेमानंद महाराज के कायल हो गए। संतों ने…
