कमरे के बेड पर मिली दीपा की लाश, बैग में सामान भी था, पति गायब—CCTV ने पकड़ी अहम चाल
बरेली : बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में किराये पर रहने वाली नगर निगम की सफाईकर्मी दीपा (35 वर्ष) की हत्या के पीछे गहरी साजिश का अंदेशा है। तीन दिन पहले किराये पर लिए गए मकान में उनका आधा सामान खुला तक नहीं था। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि कहीं यह…
