मुंबई: आज गुरु नानक जयंती है। इस दिन को पूरे देश में गुरुपर्व या गुरु नानक प्रकाश उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर अब एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारे भी गुरुपर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं। करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ से लेकर अक्षय कुमार और अनुपम खेर समेत तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए शांति, एकता और आस्था के संदेश साझा किए हैं।
करीना शेयर की स्टोरी
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के बीच त्योहार की सकारात्मकता फैलाते हुए एक दिल और हाथ जोड़े हुए इमोजी भी शेयर किए।
अक्षय कुमार ने दी शुभकामनाएं
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी गुरुपर्व की शुभकामनाएं फैंस को दी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुरु नानक देव की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हैप्पी गुरु नानक जयंती।’
चारों कोने मेरा परिवार हैं
पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए एकता और शांति का जश्न मनाते हुए एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘दिलों की यह एकता कह रही है चारों कोने मेरा परिवार हैं। मैं हर कण को नमन करता हूं। मैं हर कण का सम्मान से अभिवादन करता हूं। गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।’
अनुपम खेर ने वीडियो साझा कर दी शुभकामनाएं
अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो किसी फिल्म के लिए पगड़ी वाले लुक में सिख बने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप सभी को गुरु नानक देव जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।’
शिल्पा शेट्टी बोलीं- ‘शुभ गुरुपर्व’
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ‘शुभ गुरुपर्व’ लिखा है।
