चंद्रशेखर आज़ाद ने चुनावी मिशन 2027 को लेकर साफ किया रुख, कहा- ‘धोखेबाज़ों के साथ नहीं, जनता के साथ रहेंगे’

शामली: उत्‍तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव तो 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी, सपा के अलावा अन्‍य पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इस बीच, आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद ही यह तय किया जाएगा कि गठबंधन किसके साथ होगा। वे धोखेबाजों से गठबंधन नहीं करेंगे। उन्ही दलों के साथ गठबंधन करेंगे जो उनके विचारों से मेल खाता होगा। एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम दोबारा धोखा नहीं खाएंगे। उनकी पार्टी जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी करने में जुटी है। संगठन को भी मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

2024 चुनाव में सपा से नहीं हो पाया था गठबंधन
चंद्रशेखर आजाद पहले भी यह बात कह चुके हैं कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के जब नतीजे आएंगे तो सबको यह पता चल जाएगा कि उनकी पार्टी की ताक़त क्या है? वे पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति को तय करेंगे। गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद सपा संग गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी। उन्होंने अकेले चुनाव लड़ा और नगीना से जीत हासिल की।