दिल्ली ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, रायपुर-बिलासपुर में कड़ी चेकिंग शुरू

रायपुर: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने राज्यभर में सतर्कता बढ़ा दी है। राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा और बस्तर तक पुलिस ने बीती रात से ही सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य पुलिस को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से अलर्ट इनपुट प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजार और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, रातभर वाहनों की सघन जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

रायपुर और बिलासपुर में बढ़ी निगरानी
राजधानी रायपुर में पुलिस ने तेलीबांधा, पंडरी, स्टेशन रोड और जीई रोड क्षेत्र में नाकाबंदी की है। वहीं, बिलासपुर में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है। सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से भी बचने की सलाह दी गई है।