रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए 04 अक्टूबर 2023 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अब इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन) पदों के लिए ट्रेड टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी गई हैं।
ट्रेड टेस्ट 17, 18 और 19 नवंबर 2025 को रक्षित केंद्र, धमतरी में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार अपने ट्रेड—इलेक्ट्रीशियन, टेलर, डी.आर., कुक, स्वीपर, धोबी, नाई और मोची—से संबंधित व्यावहारिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएँ।
ट्रेड टेस्ट राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों—रायपुर, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, बिलासपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर, जगदलपुर और कोण्डागांव—में आयोजित होगा।
ट्रेड टेस्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवार के पास नौकरी के लिए आवश्यक दक्षता और व्यावहारिक कौशल मौजूद हो। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा स्थल पर पहुँचना होगा और निर्धारित ड्रेस कोड और अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा।
पुलिस मुख्यालय ने सभी योग्य उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और अच्छे प्रदर्शन के साथ परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश और आवश्यक जानकारी संबंधित रेंज पुलिस महानिरीक्षक और जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
