छिंदवाड़ा: पत्नी के चरित्र पर शक था, पति ने की हत्या, 12 घंटे में रीवा से गिरफ्तार

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले के झिरपा गांव में एक दुखद घटना हुई। एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। यह घटना बीती रात हुई। माहुलझिर पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के अंदर रीवा जिले से गिरफ्तार कर लिया। खेत के मालिक दिलीप राय ने माहुलझिर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके खेत पर रहने वाली विनीता भारती (31) का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में मिला। दिलीप राय खेत पर पहुंचे और आवाज लगाई। दरवाजा खुला था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अंदर देखने पर विनीता मृत पड़ी थी। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।
 
पति और बेटी दोनों मिले गायब

विनीता का पति लच्छीराम भारती (53) और बेटी मौके से गायब थे। लच्छीराम का मोबाइल भी बंद था। इससे शक और बढ़ गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि लच्छीराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर लच्छीराम ने डंडे से विनीता को बुरी तरह पीटा। जब विनीता चिल्लाने लगी, तो उसने उसका मुंह दबा दिया। इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला है।

रीवा से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 103 (1) (पहले की धारा 302 आईपीसी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि लच्छीराम रीवा जिले के गोविंदगढ़ में छिपा हुआ है। थाना प्रभारी रविंद्र पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद लच्छीराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने वही कहानी दोहराई जो जांच में सामने आ चुकी थी। पुलिस की इस तुरंत कार्रवाई की सभी सराहना कर रहे हैं।

केस सुलझाने वाली टीम को इनाम

एसपी अजय पांडे ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए थाना माहुलझिर की टीम को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने थाना प्रभारी रविंद्र पवार और उनकी टीम की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह काम पुलिस की सक्रियता और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दिखाता है।