भोपाल। मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती पर विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष समेत मंत्री और विधायकों ने पंडित रविशंकर शुक्ल को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेकिन इस दौरान कांग्रेस विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। डॉ मोहन यादव ने कहा, पंडित रविशंकर शुक्ल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं। BJP सरकार के लोग उनकी जयंती में शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता या विधायक शामिल नहीं हुआ। यह सोचने की बात है।
कांग्रेस ने कहा- BJP सरकार कार्यक्रम की सूचना नहीं देती है
वहीं मामले पर कांग्रेस का कहना है कि BJP सरकार कार्यक्रम की सूचना नहीं देती है। कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, रवि शंकर जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और स्वतंत्रता सैनिक है। कांग्रेस हर जिले में उनकी जयंती मना रही है। BJP सरकार अचानक कार्यक्रम रख लेती है और कांग्रेस के विधायक के नेताओं को सूचना नहीं देती तो कांग्रेस के नेता कार्यक्रम में कैसे पहुंचेंगे।
कार्यक्रम में कई कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
विधानसभा में पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई देता हूं। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ये फैसला लिया है। कांग्रेस चाहती तो ये कदम पहले उठा सकती थी। लेकिन वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष का ये फैसला अच्छा है।