डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया था कि चीन और रूस (Russia) अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं. इस पर चीन की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है. चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया है. ड्रैगन (Dragon) ने कहा कि वह एक जिम्मेदार परमाणु-संपन्न देश है.
ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन (China) के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा, ‘वह एक जिम्मेदार परमाणु-हथियार (Nuclear Weapons) संपन्न देश है. बीजिंग ने आगे कहा कि उसने हमेशा आत्मरक्षा परमाणु रणनीति को बरकरार रखा है और परमाणु परीक्षण रोकने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है.’
