सीएम मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, अमर बलिदानियों को किया याद
सीएम मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. परेड की सलामी ली और जनता के नाम संदेश दिया. इसके पहले उन्होंने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने तिरंगे को नमन-वंदन किया और इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं.
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं! मां भारती की आज़ादी के महायज्ञ में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी अमर वीरों को कोटि-कोटि नमन.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता के यज्ञानुष्ठान में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ. आज का यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है.