दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव

नई दिल्ली।  मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में संसद भवन में मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को न्योता दिया है। इसके बाद सीएम दोपहर करीब 12.30 बजे दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे। देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। यहां बाबा महाकाल की राजसी सवारी में शामिल होंगे।

कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

सीएम ने रविवार यानी 17 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके निवास पर मुलाकात की। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य में शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

आज आखिरी राजसी सवारी

हिंदू कैलेंडर के भादो महीने का आज दूसरा सोमवार है. उज्जैन में आज बाबा महाकाल की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। इस यात्रा को भव्य और दिव्य तरीके से निकाला जाएगा। राजसी सवारी करीब 7 किमी लंबे मार्ग में निकाली जाएगी, बाबा की रजत पालकी पर 10 ड्रोन से पुष्प बारिश की जाएगी। इस सवारी में सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।

बाबा 6 रूपों में दर्शन देंगे

बाबा महाकाल की राजसी सवारी शाम 4 बजे निकाली जाएगी। श्री चंद्रमौलेश्वर, श्री मनमहेश, श्री शिवतांडव, श्री उमा महेश, डोल रथ पर होलकर स्टेट मुखारविंद और सप्तधान के रूप में बाबा दर्शन देंगे। राजसी सवारी से पहले महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। सवारी यात्रा में 70 भजन मंडलियों के साथ साधु-संत, पुलिस बैंड और श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहित शामिल होंगे।

सेल्फी लेने पर रोक, होगा लाइव प्रसारण

बाबा महाकाल की राजसी सवारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है। मोबाइल डिटेक्शन टीम भी तैनात रहेगी, सेल्फी लेने पर रोक लगाई गई है. सवारी यात्रा का लाइव प्रसारण रहेगा। प्रसारण को उज्जैन के फ्रीगंज, नानाखेड़ा और दत्त अखाड़ा पर लगे एलईडी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।