MMC ज़ोन नक्सलियों की सरेंडर पेशकश पर CM साय का जवाब—‘मुख्यधारा में लौटने वालों को पूरा सहयोग मिलेगा’

MMC zone Naxalites: नक्सलियों के MMC(महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) जोन के नक्सली प्रवक्ता अनंत ने विस्तार न्यूज के जरिए शांति वार्ता की अपील की थी. अनंत ने विस्तार न्यूज के रिपोर्टर को कॉल कर कहा था कि MMC जोन के सभी नक्सली हथियार डालना चाहते हैं. साथ ही विस्तार न्यूज के माध्यम से तीनों प्रदेशों(महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) की सरकारों से बात पहुंचाने के लिए कहा है. वहीं इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हिंसा छोड़कर विकास से जुड़िए सरकार आपके साथ न्याय करेगी.

हिंसा छोड़कर विकास से जुड़िए – CM साय
विस्तार न्यूज़ से नक्सलियों के MMC जोन के द्वारा सरेंडर करने की अपील पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि- हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने की फिर से अपील की. उन्होंने आगे कहा कि हिंसा छोड़कर विकास से जुड़िए सरकार आपके साथ न्याय करेगी.

निर्णय लेने के लिए 10-15 दिनों का समय पर्याप्त होता है – विजय शर्मा
वहीं नक्सलियों के लेटर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैंने पत्र पढ़ा है, उसमें समय की मांग की जा रही है. इतने समय की जरूरत होती नहीं, इतना समय है भी नहीं. उनको कांक्रीट प्रपोजल देना चाहिए, यह सिर्फ बातचीत है. अगर वे चाहते हैं उनके लोग आएं तो हम रास्ता क्लियर करेंगे. निर्णय लेने के लिए 10-15 दिनों का समय पर्याप्त होता है.

15 फरवरी 2026 तक का समय मांगा
नक्सल प्रवक्ता अनंत ने सरकार और फोर्स से 15 फरवरी 2026 तक का वक्त मांगा है. नक्सल प्रवक्ता ने ये आश्वासन भी दिया है कि इस दौरान उनके द्वारा कोई गैर कानूनी काम नहीं किया जाएगा. नक्सल प्रवक्ता ने अपने साथियों से भी अपील की है कि जैसे ही ये संदेश उन तक पहुंचे वैसे ही वो सभी तरह की हिंसक गतिविधियों को बंद कर दें.

पहले भी विस्तार न्यूज ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
इससे पहले बस्तर में रूपेश दादा के नेतृत्व में 210 नक्सलियों का पुनर्वास और गरियाबंद में 5 माओवादियों के पुनर्वास में भी विस्तार न्यूज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एक बार फिर से माओवादियों ने विस्तार न्यूज को शांति के लिए सरकार और माओवादियों के बीच पुल बनने की अपील की है. सीधे मुद्दे की बात शो में प्रदर्शित हमारे नंबर के जरिए नक्सल प्रवक्ता अनंत ने विस्तार न्यूज से संपर्क किया.