लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है इसलिए यहां पर कृषि योग्य सिंचित भूमि और उत्पादन को बढ़ाने वाली जलवायु मौजूद है। प्रदेश में जितना कृषि उत्पादन हो रहा है उससे तीन गुना अधिक करने की क्षमता है पर इसके लिए शोध और अत्याधुनिक क्षमताओं का विकास करने की आवश्यकता है। हमने तय किया है कि 2030 तक यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में आज भी सर्वाधिक रोजगार देने वाला सेक्टर कृषि है। दूसरे नंबर पर एमएसएमई है जिसमें लोगों को सर्वाधिक रोजगार मिलता है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से अपील की है कि वो अपने अनुसंधान से अन्नदाता किसानों को परिचित कराएंगे और उन्हें सशक्त बनाएंगे। किसानों के जीवन में तब खुशहाली आएगी जब उनकी लागत कम होगी और मुनाफा अधिक होगा।