सीएम योगी ने यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग की 1,494 नई भर्तियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

UP Police Telecommunication Department: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। 60,244 आरक्षियों की अभूतपूर्व भर्ती प्रक्रिया के सफल आयोजन के बाद अब बोर्ड ने निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,374 सहायक परिचालकों एवं 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं नियुक्ति पत्र वितरित कर नवनियुक्त कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

3 अगस्त 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की नई भर्तियों से कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह केवल एक नियुक्ति नहीं बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने का अवसर है।