बच्चों से मिलेंगे सीएम योगी, मुरादाबाद को मिलेगा विकास का तोहफा

मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 1176 करोड़ की 110 परियोजनाओं की साैगात देंगे। वह बुधवार को मुरादाबाद आएंगे। सीएम बिलारी के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय समेत 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद बृहस्पतिवार सुबह यहीं से संभल के लिए रवाना होंगे।

शासन से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली से बुधवार की दोपहर 2:10 बजे बिलारी तहसील के गांव पीपली पहुंचेंगे। यहां अटल आवासीय विद्यालय सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री यहां बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे हेलिकाप्टर से मुरादाबाद सर्किट हाउस आएंगे। जहां से वह हनुमान वाटिका, वाॅर म्यूजियम और संविधान पार्क का निरीक्षण करने जाएंगे। 

इसके बाद शाम 4:30 बजे कांठ रोड स्थित 24वीं वाहिनी पीएसी पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी युवा उद्यमी योजना से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह सभा को भी संबोधित करेंगे। सर्किट हाउस में वह शाम 5:40 बजे से 7:25 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 

मुख्यमंत्री जिले के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। जिले के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कुल 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि आराम करने के बाद मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार की सुबह 9:30 बजे संभल जिले के बहजोई के लिए रवाना होंगे।

कल संभल में सवा दो घंटे रहेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को करीब सवा दो घंटे संभल जिले में रहेंगे। वह मुरादाबाद सर्किट हाउस से सुबह 9:55 बजे बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सीएम पुलिस लाइन का जायजा लेंगे। यहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा डीएम कार्यालय समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम के सामने करीब तीस मिनट का संभल कल्कि तीर्थ विजन डाॅक्यूमेंट का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12:10 बजे बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।