MP में शीतलहर का असर, अगले कुछ दिन राहत के आसार कम, 14 जिलों में IMD का अलर्ट

मध्य प्रदेश में लगतार कड़ाके ठंड पड़ रही है. प्रदेश में तापमान में गिरावट के बाद ठंड का असर बढ़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है |

एमपी में ठंड का दौर जारी

मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है. तापमान में गिरावट की वजह से सर्दी का असर मध्य प्रदेश में बढ़ गया है |

मौसम विभाग ने फिलहाल बढ़ती सर्दी के बीच लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. ग्वालियर-चंबल से लेकर मालवा-निमाड़ तक कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है | कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे यहां भीषण ठंड हो रही है |

IMD ने 14 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है |यह जिले भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के हैं, क्योंकि यहां फिलहाल सर्द हवाओं का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, जिससे ठंड बढ़ रही है |

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभाग के ज्यादातर जिलों में शीतलहर चल रही है. वहीं कोहरे की वजह से भी एमपी की रफ्तार फिलहाल थमी हुई नजर आ रही है. जिससे राज्य में ट्रेनें भी लेट हुई हैं |

इन जिलों में कोहरे की चेतावनी

मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जिलों में शीतलहर के साथ घने कोहरे का भी असर दिख रहा है, जबकि उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले में भी घना कोहरा दिखेगा |