इंदौर में शीतलहर का कहर : नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी

इंदौर। मालवांचल में लगातार बढ़ रही ठिठुरन और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने रविवार को एक आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से इंदौर में शीतलहर का प्रभाव बढ़ा है, जिससे सुबह और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार, यह अवकाश 5 जनवरी (सोमवार) से 7 जनवरी (बुधवार) तक प्रभावी रहेगा।

:: सभी बोर्डों पर लागू होगा आदेश :: 
यह आदेश इंदौर जिले की सीमा में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय (निजी), सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। इसके साथ ही, जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों के लिए तीन दिनों का अवकाश रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के संबंध में पूर्व निर्धारित समय सारिणी या शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

:: अभिभावकों को मिली राहत :: 
कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल भेजने को लेकर अभिभावक काफी चिंतित थे। सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से अवकाश की मांग की जा रही थी। प्रशासन के इस त्वरित निर्णय से हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिली है।